HanuMan Movie 2024- तेजा सज्जा की मूवी मचा रही है भौकाल , करने वाली है सभी मूवी का रेकॉर्ड ब्रेक

HanuMan Movie 2024 :- हनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म हनुमान 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज किया गया, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खास रिस्पांस मिला है । मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया है । इसमें मेरी क्रिसमस से ज्यादा कलेक्शन किया है। HanuMan Movie 2024

HanuMan Movie Box Office Collection

HanuMan Movie Box Office Collection Day 1

HanuMan Movie 2024 साउथ स्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) फिल्म हनुमान रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है । इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खास रिस्पांस मिला है। फिल्म में तेजा सज्जा (Teja Sajja) की एक्टिंग को सभी ने खूब पसंद किया । थिएटर में जय श्री राम के नारे खूब लगे, वही बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अपना डंका बजा दिया है । करीब 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म हनुमान ने ओपनिंग डे पर कमाल की बिजनेस किया है। इसने इंडिया में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है ।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो हनुमान ने ओपनिंग डे पर इंडिया में 11.91 करोड़ का बिजनेस किया । जबकि फिल्म हिंदी में 2 करोड़ कलेक्शन रहा । तमिल में 0.03 करोड़ कन्नड़ में 0.02 करोड़ और हम मलयालम में 0.01 करोड़ का बिजनेस किया । आपको बता दे कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस को भी इसी के साथ ही रिलीज किया गया था, मगर फर्स्ट डे के कलेक्शन में दोनों स्टार की मूवी पीछे रही । इसने 2.55 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही हनुमान का डंका देश के अलावा विदेश में भी खूब बजा है । उस में फिल्म ने 550k डॉलर का कलेक्शन किया है । बरहाल अब फिल्म के पहले शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर सब की नजरे है उम्मीद जताई जा रही है, कि पहले वीकएंड पर फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर लेगी ।

HanuMan Movie Box Office Collection

हनुमान को बुक माय शो में 10 में से 9.7 रेटिंग मिली है । इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया गया है । वहीं अगर फिल्म में स्टार कास्ट और उनके रोल के बारे में बात करें तो इसमें तेजा सज्जाने Hanumanthu का रोल प्ले किया है,

प्रशांत वर्मा ने किया है फिल्म का डायरेक्शन

आपको बता दे की हनुमान का डायरेक्शन प्रशांत वर्मा ने किया है । इसमें तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वारालक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और राज दीपक शेट्टी अहम भूमिका में है । इसका निर्माण प्राइम शो इंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।

FAQ:-

साउथ इंडियन मूवी हनुमान कब रिलीज होगी?:- ‘हनुमान’ कब होगी रिलीज ?

इस फिल्म को प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है. यह फिल्म अपनी पहली किस्त के रूप में एक नया सिनेमैटिक यूनिवर्स बनके के तैयार है. ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को संक्रांति के अवसर पर रिलीज हो गयी है.

मैं हनुमान फिल्म कहां देख सकता हूं?

हनुमान दा’दमदार – डिज़्नी+हॉटस्टार । यह साबित करने के लिए कि वह एक बहादुर लड़का है, मारुति, एक युवा लड़का जंगल साहसिक यात्रा पर निकलता है और भारत के मूल सुपरहीरो, हनुमान में बदल जाता है।

रियल में हनुमान कौन थे?

हनुमान वानरों के राजा केसरी और उनकी पत्नी अंजना के छः पुत्रों में सबसे बड़े और पहले पुत्र हैं। रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ।

भगवान हनुमान अभी कहां है?

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी के पास अमरता का वरदान है। एक दिव्य प्राणी और भगवान शिव की दिव्य ऊर्जा के अवतार के रूप में, यह कहा गया है कि हनुमान कलियुग में समय और मृत्यु की सीमाओं को पार करते हुए गंधमादन पर्वत पर निवास करेंगे।

1 thought on “HanuMan Movie 2024- तेजा सज्जा की मूवी मचा रही है भौकाल , करने वाली है सभी मूवी का रेकॉर्ड ब्रेक”

Leave a Comment